अमरावतीमहाराष्ट्र

चायना चाकू के साथ दहशत मचाता युवक धरा गया

अमरावती/दि.25– राजापेठ पुलिस के दल ने गद्रे चौक में हाथ में चाकू लेकर दहशत मचा रहे शहजाद बेग अख्तर बेग (29) नामक लालखडी परिसर में रहने वाले युवक को रंगेहाथ पकड लिया.
जानकारी के मुताबिक 23 मार्च की रात गद्रे चौक में एक युवक हाथ में चायना चाकू लेकर नागरिकों में दहशत निर्माण करता रहने की जानकारी पेट्रोलिंग कर रहे राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट, उपनिरीक्षक मिलिंद हिवरे, जमादार शंकर मुले, मनीष करपे, जवान पंकज खटे, रवि लिखितकर, गणराज राउत, सागर भजगवरे और सुनील तांबे को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल राजापेठ पहुंचा और संबंधित युवक को कब्जे में लेकर उसके पास से चायना चाकू जब्त कर लिया. पकडे गये आरोपी का नाम शहजाद बेग अख्तर बेग है. इस आरोपी के खिलाफ 4, 25 आर्म एक्ट सहित मुंबई पुलिस कानून धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button