![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/05/accident-1-1.jpg?x10455)
नांदगांव खंडेश्वर /दि. 5 – धानोरा गुरव से वाढोणा रामनाथ मार्ग पर ट्रैक्टर और थ्रेशर पलटने से एक युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना 3 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवक का नाम कोदारी ग्राम निवासी तोरमल उर्फ विठ्ठल नारायण भोयर (25) है.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर सहित थ्रेशर मशीन लेकर पद्माकर तायडे धानोरा गुरव से वाढोणा मार्ग से तुअर निकालने के लिए जा रहा था. चालक मजदूरों का खाना लाने के लिए ट्रैक्टर सडक पर खडा कर चला गया. कुछ समय बाद चालक वहां पर वापस लौटा तब उसे ट्रैक्टर कुछ दूरी पर सडक किनारे नीरज पुसदकर के खेत के पास पलटा हुआ दिखाई दिया. साथ ही थ्रेशर मशीन भी पलटी हुई थी. उन्होंने ट्रैक्टर के पास जाकर देखा तब ट्रैक्टर पर सवार चार मजदूर भी वहां गिरे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, तोरमल उर्फ विठ्ठल भोयर ने ट्रैक्टर शुरु किया. ट्रैक्टर तेज रफ्तार से रहने के कारण उसने ब्रेक मारा तब थ्रेशर मशीन के साथ वह पलटी हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर चलानेवाले तोरमल की नीचे दबने से मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.