अमरावती/ दि.5 – बिझिलैंड में पत्नी के साथ कपडे बनाने के कारखाने में काम करने जाते समय चक्कर खाकर गिरे 25 वर्षीय विशाल इंगोले की मौत हो गई. पत्नी माधुरी विशाल को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आयी. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरु की है.
विशाल खुशाल इंगोले (25, लोणी, तहसील आर्णी, ह.मु. राजू पटेल के घर किराये से, नांदगांव पेठ) यह चक्कर खाकर गिरने के कारण मरने वाले युवक का नाम है. माधुरी विशाल इंगोले (25) ने नांदगांव पेठ पुलिस में दी शिकायत के अनुसार वह उसके पति विशाल इंगोले के साथ कल सुबह बिझिलैंड मार्केट के बजाज कपडे के कारखाने में काम करने के लिए सुबह 10 बजे नांदगांव पेठ गांव से ऑटो व्दारा बिझिलैंड के लिए निकले. बिझिलैंड मेन गेट के पास ऑटो से उतरकर पैदल जाते समय विशाल को अचानक चक्कर आ गया. सिने में दर्द होने लगा, दम भर जाने के कारण वह नीचे जमीन पर जा गिरा. तब उसकी पत्नी माधुरी तत्काल इलाज के लिए इर्विन जिला अस्पताल लेकर पहुंची, परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.