अमरावतीमहाराष्ट्र

रेल्वे से कटकर युवक की मौत

बडनेरा उडानपुल के पास की घटना

अमरावती /दि.21– बडनेरा-अकोला रेल मार्ग पर गुरुवार को दोपहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. गर्दन पर से टे्रन गुजरने के कारण गर्दन और धड अलग हो गये. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक घटना दर्ज की है. मृतक की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पायी थी. उसकी जेब से एक महिला का फोटो बरामद हुआ, यह महिला उसके परिवार की रहने का अनुमान है.
बडनेरा के उडानपुल के नीचे से जाने वाले बडनेरा-अकोला रेल मार्ग पर गुरुवार को अपरान्त 4 बजे के दौरान रेल्वे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव पडा रहने और गर्दन धड से अलग पडा रहने की जानकारी बडनेरा पुलिस को मिली. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया. लेकिन आसपास के नागरिकों से कोई जानकारी नहीं मिल पायी. उसकी जेब से एक महिला का फोटो मिला है. पश्चात पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button