अमरावतीमहाराष्ट्र
ट्रेन से कटकर युवक की मौत

अमरावती /दि.28– नया अमरावती रेल्वे स्टेशन के निकट स्थित पार्वती नगर रेल्वे क्रॉसिंग के पास मेमू ट्रेन की टक्कर में 28 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना 27 अप्रैल को प्रकाश में आयी. इस प्रकरण में खोलापुरी गेट पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम खुशाल दुर्योधन वाखले (28) है. इस युवक को नरखेड रेल लाइन से दौडने वाली एक मेमू ट्रेन ने 26 अप्रैल की रात 8.15 बजे जोरदार टक्कर मार दी. पश्चात गंभीर अवस्था में इस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच पडताल के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. खोलापुरी गेट पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.