अंजनगांव सुर्जी /दि. 7 – अंजनगांव के पास चिखलदरा तहसील के गरजदरी स्थित खिरपानी झरने के डोह में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई. यह घटना गुरुवार की शाम 5 बजे घटित हुई. मृतक युवक का नाम अंजनगांव सुर्जी निवासी ओम विलास रसे है.
जानकारी के मुताबिक ओम रसे अपने दो दोस्तो के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर गरजदरी क्षेत्र में गया था. वहीं खिरपानी झरने के पास एक गड्ढे में पानी जमा होता है और इसी से बने डोह में डूबने से ओम की मृत्यु हो गई. मृतक के दोस्तो ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने झरने पर जाकर शराब पार्टी की थी. दोनों ने ओम का फोन, गाडी और कपडे रात को उसके घर पहुंचा दिए थे और घटना की जानकारी भी परिजनों को दी थी. जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्यों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर नागरिकों की सहायता से ओम रसे का शव खोजने का प्रयास किया. रात 10 बजे डोह से शव बाहर निकाला गया. पश्चात शुक्रवार 6 दिसंबर को मृतक युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.