तुअर निकालते समय थ्रेशर में फंसे युवक की मौत
अंजनगांव सुर्जी तहसील के अडगांव खाडे ग्राम की घटना
अंजनगांव सुर्जी/दि. 23– तहसील के अडगांव खांडे में थ्रेशर से तुअर निकालना जारी रहते थ्रेशर पर मजदूर रहे अंकुश रामराव सरदार (32) का संतुलन बिगडने से उसका पैर थ्रेशर में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई.
अडगांव खाडे के किसान उमेश हेंड के खेत की तुअर थ्रेशर के माध्यम से साफ करना बुधवार 22 जनवरी को शुरु रहते दोपहर 1 बजे के दौरान खेतिहर मजदूर अंकुश थोडी बची हुई तुअर थ्रेशर में डाल रहा था तब उसका संतुलन बिगड गया और उसका पैर कटर में फंस गया. कुछ समझने के पूर्व अंकुश मशीन में खिंचता चला गया. उसका एक पैर और कमर के नीचे का पूरा भाग थ्रेशर में फंस गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. थ्रेशर के संचालक राहुल चंद्रशेखर घिये ने घटना की जानकारी अंजनगांव पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक का शव नागरिकों की सहायता से थ्रेशर से बाहर निकाला. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. अंकुश के पीछे पत्नी, बेटी, बेटे का भरापूरा परिवार है.