अमरावतीमहाराष्ट्र

भिवापुर बांध में युवक की डूबने से मौत, दो की जान बची

अमरावती/दि.5– भिवापुर बांध पर घुमने गए एक युवक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. जबकि दो युवक बाल-बाल बच गए. गुरुवार 4 जुलाई की शाम 6 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. मृतक युवक का शव शाम 7 बजे रेस्क्यू दल को बाहर निकालने में सफलता मिली. मृतक युवक का नाम अक्षय सुधाकर नसकरी है.
जानकारी के मुताबिक कुर्‍हा थाना क्षेत्र के भिवापुर बांध पर अक्षय अपने दो दोस्तो के साथ घुमने गया था. उस समय उसकी बांध में तैरने की इच्छा हुई और वह पानी में कूद पडा. लेकिन पानी की गहराई का अनुमान न रहने से अक्षय पानी में डूब गया. जबकि उसके दो साथी किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गए. अक्षय पानी में डूबने की जानकारी फैलते ही नागरिकों की भीड बांध परिसर में जमा हो गई. घटना की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष को मिलते ही रेस्क्यू दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा और जांच कार्य शुरु किया गया. शाम 7 बजे के दौरान अक्षय का शव बाहर निकालने में रेस्क्यू दल को सफलता मिली. कुर्‍हा पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button