अमरावतीमहाराष्ट्र

कुलर का करंट लगने से युवक की मौत

तिवसा शहर के आनंदवाडी परिसर की घटना

तिवसा /दि 7– शहर के आनंदवाडी परिसर कके रहनेवाले एक 26 वर्षीय युवक की रविवार 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे कुलर का करंट लगने से मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम नरखेड तहसील के घोगरा ग्राम निवासी और वर्तमान में तिवसा के आनंदवाडी परिसर निवासी मंगेश अशोक डरडे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक मंगेश पिछले तीन माह से आनंदवाडी परिसर में रहनेवाली अपनी बहन के पास मजदूरी के लिए आया था और वह बहन के यहां ही रहता था. हर दिन वह अपने जीजा के साथ ट्रैक्टर के काम पर जाता था. रविवार को जब वह दोपहर 2 बजे काम से वापिस लौटा और कुलर शुरू किया तब उसे कुलर का जोरदार करंट लगा. घरवालो ने उसे उपचार के लिए तत्काल उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक मंगेश घर का कर्ता होने की वजह से उसके परिवार पर आर्थिक संकट आन पडा है. उसके पीछे माता-पिता का परिवार है.

Back to top button