* चिखलदरा के मरीयमपुर की घटना
चिखलदरा/ दि.2 – तहसील के मरीयमपुर निवासी एक व्यक्ति की निलगिरी के पेड से गिरकर घायल होने के कारण इलाज के दौरान अमरावती जिला अस्पताल सुबह 10.45 बजे मोैत हो गई. चन्नु आलूम बेलसरे (34, मरीयमपुर) यह पेड से गिरकर मरने वाले युवक का नाम है, ऐसा चिखलदरा पुलिस ने बताया. चन्नु सुबह 6.30 बजे गांव के समीप जंगल में गया था. वह किसी काम की वजह से उंचे निलगिरे के पेड पर चढा. उसका अचानक संतुलन बिगडने के कारण वह काफी उंचाई से सीधे जमीन पर जा गिरा. घायल चन्नु बेलसरे को इलाज के लिए अमरावती के जिला अस्पताल रवाना किया गया, मगर इलाज के दौरान चन्नु बेलसरे की मौत हो गई. चन्नु बेलसरे बीर तालाब के किनारे लगे निलगिरी के पेड पर गोंद निकालने के लिए चढा या पेड काटने के लिए यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी.