अमरावतीमहाराष्ट्र

कार व दुपहिया के बीच हुई भिडंत में युवक की मौत

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के पोहरा गांव की घटना

अमरावती /दि.22– अमरावती से चांदूर रेल्वे मार्ग पर पोहरा के निकट एक वॉटर पार्क के पास दुपहिया और कार के बीच जोरदार भिडंत हो गई. दुर्घटना में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. एक अन्य घटना में नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में एक कार और मालवाहक ट्रक के बीच दुर्घटना हुई.
जानकारी के मुताबिक यवतमाल निवासी त्र्यंबक दादाजी मांडरे (57) का बेटा यवतमाल से एमएच-29/बीटी-4163 क्रमांक की दुपहिया से सावंगा जा रहा था. तब उसकी दुपहियाको अमरावती से चांदूर रेल्वे की तरफ जाने वाली एमएच-18/डब्ल्यू-3387 क्रमांक की कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार के सिर पर गंभीर चोटे आ गई. घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान दुपहिया सवार केतन मांढरे की मृत्य हो गई. त्र्यंबक मांढरे की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने कार चालक स्वानंद ज्ञानेश्वर मांगे (39) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसी तरह की दूसरी दुर्घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के टोल नाका के पास घटित हुई. तपोवन निवासी निशा नीलकंठ शेेंडे (60) नामक महिला अपनी एमएच-27/डीए-5268 क्रमांक की कार से रिश्तेदार के यहां जा रही थी, तब डीडी-01/यू-9679 क्रमांक के मालवाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार का 60 हजार रुपए का नुकसान हो गया. निशा शेंडे की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button