अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रेलर और बाइक की भिडंत में युवक की मौत

चांदुर रेलवे के अमरावती बाईपास रोड की घटना

चांदुर रेलवे/दि. 11 – अंधिगति से दौड रहे ट्रेलर के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए एक दुपहिया सवार को उडा दिया. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शुक्रवार 10 जनवरी की रात 8 बजे के दौरान यहां के अमरावती बाईपास रोड पर घटित हुई. मृतक युवक का नाम बासलापुर निवासी अंकुश शंकरराव बोबडे है. पुलिस ने तत्काल आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक अंकुश बोबडे एमएच 27-बीवाय-6540 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर चांदुर रेलवे से बासलापुर की तरफ जा रहा था. अमरावती बाईपास रोड के मोड पर एमएच 40-सीटी-2521 क्रमांक के ट्रेलर के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए अंकुश की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अंकुश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. हादसा होते ही घटनास्थल पर नागरिकों की भीड जमा हो गई. थानेदार अजय आकरे, उपनिरीक्षक नंदलाल लिंगोट, जवान शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, प्रशांत ढोके, योगेश नेवारे, योगेश कडूकार, जगदीश राठोड, चंदू गाडे तथा अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. चांदुर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button