अमरावतीमहाराष्ट्र

अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की मौत

मोर्शी तहसील के भाईपुर बस स्टैंड के पास की घटना

मोर्शी /दि. 21– मोर्शी तहसील के भाईपुर बस स्टैंड के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को उडा दिया. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को तानाजी युवा बहुउद्देशीय संगठना के सदस्यों ने बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन अमरावती लाने पर उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक भाईपुर बस स्टैंड के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया था. गंभीर अवस्था में खून से लथपथ पडे इस युवक को तानाजी युवा बहुउद्देशीय संगठना के अध्यक्ष राहुल दिलीपराव पंडागरे, रवि परतेती और उनके मित्र परिवार ने तत्काल सहायता करते हुए दुपहिया पर मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जख्मी युवक की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे अमरावती जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी. राहुल पंडागरे और उनके साथियों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन इस युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. मृतक युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मोर्शी पुलिस ने मामले की जांच शुरु की है.

Back to top button