अमरावती

फिसकलकर खेत तालाब में गिरे युवक की मौत

रेस्क्यु टीम ने केवल 10 मिनट में खोजकर बाहर निकाला

* वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के टाकरखेडा शंभू की घटना
अमरावती/ दि.5 – वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के व भातकुली तहसील के टाकरखेडा शंभू खेत परिसर में बने तालाब में पैर फिसलकर गिरे अवेज खां चांद खां नामक युवक की डूबने से मोैत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही अमरावती के शोध व बचाव दल के रेस्क्यू टीम ने केवल 10 मिनट में कडी मेहनत के बाद अवेज खां की लाश खोजकर तालाब के बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल रवाना की.
मिली जानकारी के अनुसार अवेज खां अपने खेत में गया था. वहां का काम निपटाकर घर लौट रहा था. इस दौरान जमीन गिली होने के कारण उसका पैर फिसला और वह सीधे गहरे तालाब में जा गिरा. अवेज की लाश तालाब के दलदल में फंस गई थी. इसकी सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने अवेज की लाश तालाब से बाहर निकाली. अवेज के पश्चात माता-पिता, एक बहन और भाई है. राहत कार्य में रेस्क्यू टीम के व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर, पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में टीम लीडर सचिन धरमकर, दीपक पाल, विशाल निमकर, देवानंद भुजाडे, भूषण वैद्य, गणेश जाधव, योगेश ठाकरे, राजेंद्र शहाकार, दीपक चिल्लोरकर आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button