चिखलदरा तहसील में बाघ के हमले में युवक की मौत
खोगडा गांव के पास जामुन नाला के पास की घटना

अमरावती/दि.3 – चिखलदरा तहसील के खोगडा गांव के पास स्थित जामुन नाला के पास एक 25 वर्षीय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में संबंधित युवक की मृत्यु हो गई. इस घटना से क्षेत्र के आदिवासियों में खलबली मच गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वनविभाग ने बाघ का खोज अभियान शुरु कर दिया है. मृतक युवक का नाम विनोद चिमोटे बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में तेंदूए के साथ पट्टेदार बाघ भी बडी संख्या में है. ग्रीष्मकाल में वन्य प्राणियों के दर्शन के लिए पर्यटकों की यहां भारी भीड रहती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मेलघाट के चिखलदरा और धारणी तहसील में तेंदूए और भालू के आतंक से आदिवासी सहित आम नागरिक दहशत में है. ऐसे में चिखलदरा तहसील के खोगडा गांव के पास जामुन नाले के पास एक 25 वर्षीय युवक का शिकार किया. बाघ के इस हमले में विनोद चिमोटे नामक युवक की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी खोगडा गांव पहुंचते ही ग्रामवासियों ने तत्काल इस घटना की जानकारी वनविभाग को दी. जानकारी मिलते ही वनविभाग का दल घटनास्थल पहुंच गया और उन्होंने बाघ की तलाश शुरु करते हुए परिसर में अलर्ट जारी किया है. इस घटना के बाद ग्रामवासियों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. संबंधित बाघ को कैद कर वनविभाग द्वारा तत्काल उपाय योजना किये जाने की मांग ग्रामवासियों ने की है.