बडनेरा राम मेघे कॉलेज के पास युवक की दुर्घटना में मौत, एक घायल
बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना, मृतक युवक माताफैल का रहने वाला

अमरावती/दि.3- बडनेरा शहर के राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय के पास एक्सप्रेस हाईवे पर अंधिगति से आ रहे ट्रक के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया. यह भीषण दुर्घटना सोमवार 3 मार्च की सुबह घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम बडनेरा शहर के माताफैल निवासी संदीप सुमन धीमन (32) बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक माताफैल निवासी संदीप धीमन यह अपने घर के पास रहने वाले रामभाउ शंकरराव मनोहरे (70) नामक व्यक्ति को राम मेघे अभियांत्रिकी कॉलेज के पास लेने के लिए गया था. बताया जाता है कि, रामभाउ कॉलेज के गेट के पास बेहोशी की हालत में पडे थे. यह जानकारी मिलने के कारण संदीप अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीडी-6797 पर सवार होकर उन्हें लेने गया था. कॉलेज के सामने चौराहे पर सडक पार करते समय अकोला से अमरावती की तरफ जा रहे एमएच-16/सीई-9987 के ट्रक चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार लापरवाही से चलाते हुए संदीप धीमन की दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीडी-6797 को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया वाहन ट्रक के सामने के चक्के में आने के बाद काफी दूर तक घसीटता चला गया. दुपहिया पर सवार संदीप धीमन बुरी तरह से कूचले जाने पर उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. साथ ही रामभाउ मनोहरे गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने आरेापी ट्रक चालक नगर जिले के मेहकरी निवासी रामभाउ बालू इंगले (41) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.