अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में डेंगू से युवक की मौत

मोर्शी/दि.5 – शहर में डेंगू से 3 जुलाई को युवक की मृत्यु हो गई. इस कारण सार्वजनिक स्वच्छता का मुद्दा फिर गरमा गया है. शहर की साफसफाई के लिए मुख्याधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम ताज कालोनी निवासी अब्दुल नासीर अब्दुल कलाम (39) है. अचानक बुखार आने से उसे मोर्शी के डॉक्टरो ने अमरावती ले जाने की सलाह दी. उसके मुताबिक अमरावती के निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था. जहां डेंगू का निदान हुआ और डॉक्टरो ने उसे बचाने के अथक प्रयास किए. इसके बावजूद उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. युवक की मृत्यु से नगर परिषद प्रशासन के विरोध में ग्रामवासियों में तीव्र असंतोष व्याप्त है. ताज कालोनी सहित शहर में भारी मात्रा में गदंगी का साम्राज्य है. जगह-जगह हुए गढ्ढो में बारिश का पानी जमा हो रहा है. नालियां लबालब भरी हुई है. ठेकेदार द्वारा नालों की सफाई बराबर नहीं की जाती. इस कारण डेंगू, टाईफाईड, मलेरिया जैसी बीमारी का नागरिकों को सामना करना पड रहा है. इस कारण 4 जुलाई को सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रोडे और अजीत पठान के नेतृत्व में सैकडों संतप्त कार्यकर्ता नगर परिषद और तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने लिखित ज्ञापन मुख्याधिकारी व प्रशासक राहुल पाटिल को सौंपा.

 

Related Articles

Back to top button