अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खरपी के बमन तालाब में युवक डूबा

डीडीआरएफ के दल ने आज दोपहर में शव निकाला बाहर

* चांदुर बाजार तहसील की घटना
अमरावती/दि. 14 – चांदुर बाजार तहसील के खरपी ग्राम में अपरान्ह 4.30 बजे के दौरान तैरने गया युवक अचानक तालाब में डूब गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीडीआरएफ का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. लेकिन रात हो जाने के कारण खोजकार्य रोक देना पडा. पश्चात आज सुबह 7 बजे से फिर से युवक का शव खोजना शुरु किया गया अथक प्रयासो के बाद दोपहर में 12.30 बजे के दौरान युवक का शव बरामद हुआ. मृतक युवक का नाम खरपी ग्राम निवासी संतोष गेंडालाल जामुनकर (18) है.
जानकारी के मुताबिक संतोष जामुनकर नामक युवक कल दोपहर में 4.30 बजे के दौरान गांव के बमन तालाब पर गया था. पानी की गहराई का अनुमान उसे न लगने के कारण वह तालाब में डूब गया. घटना की जानकारी गांव में फैलने के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को दी गई. जिलाधिकारी सौरभ कटियार व एसआरपीएफ के समादेशक राकेश कलासागर को मिलने के बाद उनके निर्देश पर निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर व जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में खोज व बचाव दल शुक्रवार 13 सितंबर की शाम 6 बजे पहुंचा और तत्काल खोजकार्य शुरु किया गया. लेकिन अंधेरा होने के बाद वरिष्ठों के आदेश पर यह अभियान रोक दिया गया. पश्चात आज शनिवार 14 सितंबर को सुबह 7 बजे से तालाब में डूबे युवक की खोज गोताखोरो की सहायता से शुरु की गई. अथक प्रयासो के बाद दोपहर 12.30 बजे संतोष का शव बरामद हुआ और उसे तालाब से बाहर निकाला गया. पश्चात पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. खोजकार्य में रेस्क्यू दल के दीपक पाल, देवानंद भुजाडे, विशाल निमकर, भूषण वैद्य, अर्जुन सुंदरडे, राजेंद्र शाहाकार, महेंद्र मांदाले, दीपक किल्लोरकर, शरद भांदरगे, अतुल कपले का समावेश था.

 

Related Articles

Back to top button