अमरावती

प्यारे कुत्ते को बचाने के चक्कर मेंद डूबा युवक

आधा घंटे में लाश निकाली

मोर्शी दमयंती नदी के पुल की घटना
मोर्शी-/ दि.8  नदी के पुल परी दौड रहे अपने जाने से प्यारे कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक 35 वर्षीय युवक मोर्शी की दमयंती नदी के पुल से नदी के पानी के तेज बहाव में जा गिरा. जिसके चलते सरफराज खां उर्फ फर्रु की मौत हो गई. आधा ही घंटे में उसकी लाश खोजकर बाहर निकालने में सफलता हासिल हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
सरफराज खां उर्फ फर्रु पिर खां (35, गिट्टी खदान, मोर्शी) यह दमयंती नदी में गिरकर मरने वाले का नाम है. जानकारी के अनुसार साप्ताहिक बाजार, आसार माता मंदिर के पास दमयंती नदी के पुल पर सरफराज खां का कुत्ता दौड रहा था. सरफराज उसे बेहद प्यार करता था. उसे लगा कि, उसका कुत्ता पुल से नीचे गिर सकता है, यह सोचकर कुत्ते को पकडने के लिए सरफराज उसके पीछे दौडा, परंतु कुत्ता तो वहीं रह गया, सरफराज का पैर फिसलने से संतुलन बिगडकर सरफराज दमयंती नदी के पानी के तेज बहाव में जा गिरा. वह बहते हुए राम मंदिर के पास असलम शहा के घर के पीछे बने पुल में जाकर फंस गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस की उपस्थिति में सरफराज खां उर्फ फर्रु की लाश नदी के बाहर निकाली. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की .

Related Articles

Back to top button