वर्धा नदी में बहा युवक
अप्पर वर्धा बांध के पास हुआ हादसा

मोर्शी/दि.26– अप्पर वर्धा बांध के पास स्थित पुल पर खडे 27 वर्षीय युवक का संतुलन बिगडकर वह अप्पर वर्धा नदी के विशालकाय जलपात्र में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया. यह घटना कल रविवार 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे के आसपास घटित हुई. जिसकी जानकारी मिलते ही मोर्शी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही जिला आपत्ति व्यवस्थापन पथक को भी मौके पर बुलाया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्धा नदी के तेज बहाव में बहे युवक का नाम नितिन शेषराव मडावी (27, निंभोरा) है. जो मोर्शी-आष्टी मार्ग पर स्थित पुल के उपर से संतुलन बिगड जाने के चलते वर्धा नदी में गिर गया और बेलोरा गांव की ओर बहता चला है. बता दें कि, इस समय अप्पर वर्धा बांध के 13 में से 9 दरवाजे 40 सेंटीमीटर खुले रखते हुए नदी में प्रतिसेंकड 569 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. जिसके चलते नदी में पानी का बहाव काफी तेज रहने के चलने राहत एवं खोज पथक को इस युवक की तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. समाचार लिखे जाने तक नदी में बहे युवक का कही कोई अता-पता नहीं चल पाया है.