अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रेमिका से त्रस्त युवक ने लगाई फांसी

दो दिन पहले ही दी थी पुलिस भर्ती की परीक्षा

* दर्यापुर के सिविल लाइन परिसर की घटना
दर्यापुर/दि.24 – स्थानीय सिविल लाइन परिसर में रहने वाले नीलेश प्रकाशराव गुजर नामक 27 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नीलेश के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप के मुताबिक नीलेश अपनी प्रेमिका से त्रस्त था. जो आये दिन उससे पैसों की मांग किया करती थी और पे्रमिका से परेशान होकर ही नीलेश ने यह आत्मघाती कदम उठाया. विशेष उल्लेखनीय है कि, नीलेश ने अभी दो दिन पहले ही पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी. इस मामले को लेकर दर्यापुर शहर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक नीलेश गुजर विगत 15 वर्षों से दर्यापुर के सिविल लाइन परिसर में रहने वाली अपनी मौसी के घर पर रहा करता था और उसने अपनी पढाई-लिखाई भी यही पर रहकर पूरी की थी तथा दो दिन पहले ही पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी. लेकिन कल दोपहर घर के सभी सदस्य दर्शन हेतु शेगांव जाने के बाद नीलेश ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल करते हुए उससे बात की और इस बातचीत के बाद ही नीलेश ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसे में वीडियो कॉल कर नीलेश व उसकी प्रेमिका के बीच क्या बातचीत हुई थी, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं नीलेश के परिजनों ने उसकी प्रेमिका सहित प्रेमिका के परिवार पर आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने का मामला दर्ज करने की मांग उठाई है.

Back to top button