अमरावती

रेती निकालने के चक्कर में नदी में बह गया युवक

चिखलदरा/दि.19– तहसील के अंबापाटी गांव के निकट नदी में दोस्तों के साथ रेती निकालने के लिए गया एक युवक नदी के प्रवाह में बह गया. युवक का नाम अनिल शामराव कास्देकर (21, अंबापाटी) है.
घोडाखांब नदी के तेज प्रवाह में सोमवार की दोपहर अनिल बह जाने से हडकंप मच गया. पता चलते ही ग्रामवासी नदी तट पर इकठ्ठा हुए. तहसीलदार व राजस्व महकमे के कर्मचारी भी घटनास्थल पहुंचे. खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं किया गया. शाम होने से अंधेरे के चलते बचाव कार्य रोक दिया गया. मंगलवार की सुबह कुशल तैराकों की मदद से शव की खोजबीन करने की जानकारी प्रशासन ने दी.

Back to top button