म्हैसांग स्थित पूर्णा नदी के पुल से युवक ने लगाई छलांग
नदी में कुदने से पहले परिवार के सदस्यों को आत्महत्या का मैसेज भेजा
सुधीर तायडे की खोज जारी, रात 11 बजे की घटना
दर्यापुर- दि. 18 बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के अकोला से दर्यापुर मार्ग पर म्हैसांग स्थित पूर्णा नदी के पुल के उपर से कल रात 11 बजे एक 35 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगाई. सुधीर तायडे की रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है. अब तक उसका पता नहीं चल पाया.
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 11 बजे म्हैसांग स्थित पूर्णा ृनदी के पुल के पास सुधीर रमेश तायडे (35, शास्त्री नगर) अपनी कार क्रमांक एमएच 15/ईएक्स- 5432 से पहुंचा. पुल के किनारे कार पार्क की. इसके बाद पुल पर जाकर पूर्णा नदी में झलांग लगा ली. सुधीर नाशिक में एक निजी कंपनी में काम करता था. 6 अगस्त को अकोला आया था. सुधीर तायडे कल रात 9 बजे घर से निकला. घर के लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया कि, वह म्हैसांग स्थित नदी में कुद रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही बोरगांव मंजू पुलिस और सुधीर तायडे के रिश्तेदार कल रात से खोज में जुटे है. उसकी तलाश के लिए रेस्क्यू दल को बुलाया गया है. सुधीर तायडे ने इतना घातक कदम क्यों उठाया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया.