अमरावतीमहाराष्ट्र

यास्मिन नगर में वृद्ध महिला की युवक ने की हत्या

युवक की मां से जारी मारपीट में मृतक महिला गई थी मध्यस्थी करने

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.28– मां-बेटे में जारी विवाद में मध्यस्थी करने गई एक 60 वर्षीय महिला की लाठी से हमला कर हत्या कर दी गई. यह घटना 27 मार्च की शाम 6.15 बजे के दौरान नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के टॉवर लाइन परिसर के यास्मिन नगर में घटित हुई. इस घटना के बाद नागरिकों ने हत्यारे युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम अख्तर बी शेख नुरुल्ला है. जबकि आरोपी युवक का नाम शेख अख्तर शेख अयूब (25) है. उस अस्पताल में उपचार जारी है. शेख अख्तर और अख्तर बी पडोस में रहते है. शाम के समय शेख अख्तर ने अपनी मां को ईद निमित्त कपडे खरीदने के लिए पैसे मांगे. इस पर मां ने कहा कि, तू कोई कामकाज नहीं करता, इस कारण पैसे कहां से लाकर दें, पिता के आने के बाद वह उनसे पैसे मांगे, ऐसा शेख अख्तर की मां ने कहा. इस कारण शेख अख्तर ने अपनी मां सूरैया के साथ लाठी से मारपीट करनी शुरु कर दी. उस समय पडोस में रहने वाली अख्तर बी शेख नुरुल्ला नामक महिला दुकान में जाने के लिए घर के बाहर निकली. उसे शेख अख्तर अपनी मां को मारता हुआ दिखाई दिया. इस कारण उसनेउसे फटकार लगाई और मध्यस्थी की भूमिका निभाने चली गई. लेकिन शेख अख्तर कुछ सुनने तैयार नहीं था. उसने वृद्ध अख्तर बी के सिर पर लाठी मार दी. इस हमले में अख्तर बी शेख नुरुल्ला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटनाकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र के नागरिक घटनास्थल पर दौड पडे. उन्होंने आरोपी शेख अख्तर शेख अयूब को पकडकर बेदम पीटा. पश्चात घटना की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जख्मी शेख अख्तर को अस्पताल में भर्ती किया. पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इस प्रकरण में शेख अख्तर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ऐसी जानकारी नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार ने दी.

 

Back to top button