अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चायना मांजे से गला कटकर गई युवक की जान

परिवार के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहा था शादी में

* अंजनगांव बारी के निकट हाईवे पर आया चायना मांजे की चपेट में
* 6 माह पहले की घटना, पत्नी की शिकायत पर अब दर्ज हुआ अपराध
अमरावती /दि.12- बडनेरा पुलिस थानांतर्गत राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित वडुरा गांव के निकट बने ओवरब्रिज से अपने परिवार सहित दुपहिया वाहन पर सवार होकर जा रहे युवक की चायना मांजे की चपेट में आकर गला कट जाने के चलते मौत हो गई. यह घटना 6 माह पहले 14 जून 2024 को घटित हुई थी. जिसे लेकर मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अब 11 दिसंबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज हुआ है.
पता चला है कि, अकोला के कृषि नगर लेबर कालोनी में रहने वाले शुभम परमेश्वर बिल्लेवार (30) अपनी पत्नी तथा बेटे व बेटी के साथ विगत 14 जून 2024 को अपनी जूपिटर दुपहिया क्रमांक एमएच-30/बीयू-7742 पर सवार होकर अंजनगांव बारी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित विवाह समारोह में जा रहे थे. लेकिन अकोला-नागपुर हाईवे पर वडुरा गांव के निकट ओवर ब्रिज से गुजरते समय दुपहिया चला रहे शुभम बिल्लेवार के गले से अचानक नायलॉन मांजा आकर टकराया और मांजे के तनते ही शुभम बिल्लेवार का गला कट गया. इस समय शुभम बिल्लेवार ने खुद को बचाने के लिए दुपहिया वाहन को रोकने हेतु जोरदार ब्रेक लगाये. जिससे वाहन का संतुलन बिगड गया और परिवार के सभी लोग वाहन से नीचे गिर पडे. जिसमें शुभम की पत्नी के सिर पर भी काफी गंभीर चोटे आयी और वे बेहोश हो गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने सडक पर घायल पडे चारों लोगों को इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने शुभम बिल्लेवार को मृत घोषित किया. वहीं दूसरी ओर शुभम की पत्नी का लंबे समय तक इलाज चलता रहा और वे पति की मौत की वजह से मानसिक आघात का भी शिकार रही. जिससे उबरने के बाद शुभम की पत्नी ने बडनेरा पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 279 व 304 (अ) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Back to top button