अमरावतीमुख्य समाचार

फरसा, चाकू, लाठी से हमला कर युवक की हत्या

दो आरोपी गिरफ्तार, दो की पुलिस को तलाश

* दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के रामगांव की घटना
* नाबालिग लडकी को छेडने पर हुआ था विवाद
* इलाज के दौरान अमरावती के निजी अस्पताल में मौत
* महिंद्रा के सिर, सिने, चेहरे, गले पर थे गहरे जख्म
* चार दिन तक चलता रहा इलाज
धामणगांव रेलवे/ दि.1 – दत्तापुर पुलिस थाना क्षेत्र के रामगांव में नाबालिग बालाका को छेडने पर दो परिवारों में हुए विवाद के बाद आरोपियों ने महिंद्रा सहारे नामक 45 वर्षीय युवक की हत्या कर डाली. चार युवकों ने फरसा, चाकू, लाठी से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. 17 अगस्त को किये हमले में महिंद्रा के सिर, गले, सिने, चेहरे पर गहरे घाव लगे थे. उसे इलाज के लिए अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. चार दिन इलाज के बाद महिंद्रा की मौत हो गई. उस मामले में पुलिने आरोपी सतिश तुपसुंदरे व प्रज्वल तुपसुंदरे को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार प्रेमानंद उर्फ किट्या तुपसुंदरे व विनोद उर्फ खन्ना तुमसुंदरे की दत्तापुर पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
दत्तापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित रामगांव में रहने वाले महिंद्रा भाऊराव सहारे (45) की पिछले कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग बालिका को छेडने को लेकर पडोस में रहने वाले विनोद उर्फ खन्ना तुपसुंदरे के परिवार से विवाद हुआ था. 27 अगस्त पोले के दूसरे दिन कर को दोपहर के वक्त महिंद्रा सहारे घर के सामने मंदिर के ओटे पर बैठा था. इस समय अचानक विनोद उर्फ खन्ना तुपसुंदरे, सतिश विनोद तुपसुंदरे, प्रज्वल विनोद तुपसुंदरे व प्रेमानंद उर्फ किट्या उत्तम तुपसुंदरे इन चारों ने मिलकर लाठी, फरसा, चाकू से महिंद्ररा पर हमला बोल दिया. उसके चलते महिंद्रा गंभीर रुप से घायल हो गया. इस मामले में दत्तापुर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दफा 326, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था.
इस बीच गंभीर रुप से घायल महिंद्रा सहारे को घायल अवस्था में धामणगांव के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. मगर हालत बिगड जाने के कारण उसे अमरावती के जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज होने के बाद महिंद्रा के सिर, सिने, चेहरे, गले पर गहरे जख्म होने के कारण हालत नाजूक होते हा रही थी. इसपर उसे अमरावती के ही निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, मगर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. आखिर कल देर रात के समय महिंद्रा की मौत हो गई. उसपर अमरावती के फे्रजरपुरा पुलिस ने मौत का मामला दर्ज कर यह मामला दत्तापुर पुलिस के हवाले किया. दत्तापुर पुलिस ने अपराध की धाराओं में वृध्दि करते हुए हत्या का अपराध दर्ज किया और इसके बाद आरोपी सतिश तुपसुंदरे व प्रज्वल तुपसुंदरे को गिरफ्तार कर लिया. परंतु घटना के दिन से प्रेमानंद उर्फ किट्या व विनोद उर्फ खन्ना दोनों फरार है. पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. दत्तापुर के थानेदार शाम वानखडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र बारड व उनका दल तहकीकात कर रहा है.

एक आरोपी के खिलाफ नाबालिग लडकी को छेडने का अपराध
इस मामले में उस पीडित नाबालिग लडकी ने दी शिकायत के आधार पर रामगांव के आतिश विनोद तुपसुंदरे के खिलाफ दफा 354 (अ) (ड), छेडखानी करने व सहधारा 12 के अनुसार बाललैंगिक अत्याचार का अपराध दर्ज किया गया, ऐसी जानकारी पुलिस से मिली है.

Related Articles

Back to top button