मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फॉर्म भरकर लौटनेवाले युवक की दुर्घटना में मौत
धारणी थाना क्षेत्र के उतावली फाटा की घटना
धारणी/दि.9– मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कागजपत्र सहित आवेदन भरकर गांव की तरफ दुपहिया से लौटनेवाले युवक की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह घटना धारणी शहर से पांच किलोमीटर दूरी पर उतावली फाटा के पास सोमवार 8 जुलाई की शाम घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम दिदंबा निवासी रोहीत संतू बेलसरे (23) है.
जानकारी के मुताबिक रोहीत बेलसरे उतावली फाटा के पास शाम 6 बजे के दौरान वह सडक किनारे मृतावस्था में पडा दिखाई दिया. नागरिको ने एंबुलंस बुलाकर उसे धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन वैद्यकीय अधिकारियों ने उसे मृत घोषित किया. बताया जाता है कि, रोहीत बेलसरे यह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए कागजपत्र रजिस्टर्ड करने के लिए अपनी मोटर साईकिल से धारणी आया हुआ था. दिदंबा अपने गांव लौटते समय उसकी दुर्घटना में मृत्यु हो गई. उसकी दुपहिया को किस वाहन ने टक्कर मारी यह पता नहीं चल पाया है. धारणी पुलिस मामले की जांच कर रही है.