अमरावतीमहाराष्ट्र

20 वर्षीय छात्रा पर युवक ने किया अत्याचार

पीडिता द्वारा घर आने से इंकार करने पर भी युवक घर पहुंचा

अमरावती/दि.30- शहर के एक महाविद्यालय में पढनेवाली 20 वर्षीय छात्रा के घर जाकर परिचित ने अत्याचार किए. यह घटना शनिवार की शाम घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित युवती की शिकायत पर संबंधित युवक के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम अमरावती के गजानन टाऊनशिप निवासी अमोल वासुदेव रेचे (36) है.
जानकारी के मुताबिक अमोल रेचे ने पीडिता के मोबाइल पर घर आने के लिए मैसेज किया तब पीडिता ने घर आने से इंकार किया. फिर भी अमोल युवती के घर पहुंच गया. उसे शुरुआत में घर पहुंचकर पेयजल मांगा. उस समय युवती के घर पर कोई नहीं था. युवती को अमोल ने अपने पास में बैठने कहा. युवती जब उसके पास बैठी तब वह अश्लील हरकते करने लगा. युवती के विरोध करने पर भी उसने युवती पर अत्याचार किया पश्चात वहां से निकल गया. अपने साथ हुई जबरदस्ती से भयभीत हुई युवती पडोसी के पास गई. कुछ समय बाद युवती के माता-पिता घर पहुंचे तब उसने आपबिती सुनाई. इस प्रकरण में युवती द्वारा नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अमोल रेचे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.

Back to top button