अमरावतीमहाराष्ट्र

पापड में युवक ने किया महिला पर अत्याचार

नांदगांव खंडेश्वर/दि. 31 – मंगरुल चवाला थाना क्षेत्र के पापल ग्राम में 25 वर्षीय युवक ने 40 वर्षीय महिला पर अत्याचार किया रहने की घटना 28 दिसंबर को दोपहर में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम सुमित निखाडे (25) है. इस प्रकरण में 40 वर्षीय पीडिता द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के दौरान वह घरकाम कर रही थी. उसे अकेला देश सुमित घर में पहुंचा और दरवाजा बंद कर उसके प्रतिकार की परवाह न करते हुए उसने उस पर अत्याचार किया और वहां से भाग गया. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button