अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गांजे की बिक्री करता हुआ युवक धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा की पथ्रोट में कार्रवाई

अमरावती/दि. 11 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने पेट्रोलिंग के दौरान रविवार 10 नवंबर को पथ्रोट शहर में एक 25 वर्षीय युवक को गांजे की बिक्री करते हुए रंगेहात पकड लिया. उसके पास से 1 किलो 541 ग्राम गांजा और मोबाईल जब्त किया गया है. पकडे गए आरोपी का नाम पथ्रोट निवासी अल्केश चक्रधर राऊत है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नितिन इंगोले, जवान सुनील महात्मे, सैयद अजमत, सुधीर बावने, नीलेश डांगोरे और चालक संजय प्रधान का दल जिले में अवैध धंधे करनेवालों पर कार्रवाई करने के मकसद से पथ्रोट थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, पथ्रोट गांव में रहनेवाला अल्केश राऊत अवैध रुप से गांजे की बिक्री करने के लिए घूम रहा है. इस जानकारी के आधार पर एलसीबी के दल ने शिंदी रोड पर जाल बिछाकर अल्केश को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली तब उसके पास से 22 हजार 500 मूल्य का एक 1 किलो 541 ग्राम गांजा और मोबाईल सहित कुल 32 हजार 500 रुपए का माल बरामद हुआ. कार्रवाई के बाद आरोपी को पथ्रोट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button