प्रेम प्रकरण के चलते युवक पर चाकू से हमला
नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के सौदागरपुरा की घटना

* तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
अमरावती /दि.30– युवक के महिला रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध रहने का पता चलते ही तीन आरोपियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के आने वाले सौदागरपुरा में 27 अप्रैल को यह घटना घटित हुई. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
हमले में घायल युवक का नाम मो. अबरार अब्दुल फहीम (19) है. जबकि आरोपियों के नाम हसन अहमद उर्फ सोनू, इस्तेफाक अहमद, अनस अहमद अंसार है. बताया जाता है कि, जख्मी अबरार के कुछ माह पूर्व एक आरोपी की रिश्तेदार रही युवती से प्रेम संबंध थे. पश्चात अबरार का उस युवती के साथ बे्रकअप भी हो गया था.वर्तमान में दोनों के बीच किसी भी तरह का संपर्क नहीं था. फिर भी आरोपी अबरार पर द्वेष भावना रख मौके की तलाश में था. ऐसे में 27 अप्रैल को सौदागरपुरा के सलीम भाई के पानठेले पर खडे रहे हसन अहमद को अबरार दिखाई दिया. इस कारण हसन अहमद ने इस्तेफाक और हसन अहमद को बुला लिया और अबरार पर हमला कर दिया. इस हमले के दौरा हसन अहमद ने जेब से चाकू निकालकर अबरार पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. हमले के बाद तीनो ंआरोपी वहां से भाग गये. गंभीर रुप से घायल अबरार को नागरिकों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस के दल ने जिला अस्पताल पहुंचकर जख्मी का बयान दर्ज किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.