अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

युवक की लाठी से पिटकर की हत्या

पुलिस ने विधवा महिला सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

* चांदूर रेल्वे थाना क्षेत्र के मालखेड ग्राम की घटना
अमरावती/दि.3 – एक 32 वर्षीय युवक की पडोस में रहने वाली 35 वर्षीय विधवा महिला और 62 वर्षीय व्यक्ति ने मिलकर लाठी से पिटकर हत्या कर दी. युवक की मृत्यु के बाद इस घटना को उष्माघात का शिकार रहने का दिखावा किया गया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद चांदूर रेल्वे पुलिस ने 1 अप्रैल की रात महिला सहित दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. यह घटना चांदूर रेल्वे थाना क्षेत्र में आने वाले मालखेड ग्राम के बारीपुरा परिसर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम अंबादास मारोती मानकर (32) है. जबकि आरोपी का नाम नामदेव झोंगाजी मेश्राम (62) और वर्षा संदेश मेश्राम (35) है. बताया जाता है कि, अंबादास मानकर का आरोपी महिला के साथ 27 मार्च को किसी कारण पर से विवाद हो गया था. इस विवाद के चलते महिला और नामदेव मेश्राम ने मिलकर उसे लाठी से बेदम पीटा. इस मारपीट में अंबादास गंभीर रुप से घायल हो गया था. दूसरे दिन अंबादास की मृत्यु हो गई. पश्चात दिखावा किया गया कि, अंबादास की उष्माघात से मृत्यु हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर चांदूर रेल्वे पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने जीतेश जीनेवारे (44) की शिकायत पर महिला और नामदेव मेश्राम के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button