अमरावतीमुख्य समाचार

वलगाँव में युवक की बेरहमी से हत्या

वलगाँव में तनाव की स्थिति

अमरावती/दि.1 – आज रात 10 बजे के करीब वलगाव में युवक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना सामने आयी हैं। मृतक का नाम भीम नगर वलगांव निवासी ४० साल के गोवर्धन काशीनाथ कटकतालवरे बताया गया है। चचरे भाई ने इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात पता चली है। मृतक और उसके चचरे भाई का आज दोपहर से विवाद चल रहा था। पता चला है कि पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया गया हैं। इस घटना के बाद वलगाव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वलगाव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button