
चांदूर रेल्वे/दि.1 – सावंगा विठोबा में एक युवक को तीन युवकों ने मिलकर लूट लिया. इस युवक के साथ उसके दोस्त के पास के तीन मोबाइल और 600 रुपए नकद सहित कुल 26 हजार 600 रुपए का माल लूट लिया. यह घटना रविवार 30 मार्च को घटित हुई. इस प्रकरण में युवक की शिकायत पर तीन लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यवतमाल जिले के सावरगढ निवासी दीपक संजयराव घोडे (24) नामक युवक अपने दोस्त के साथ सावंगा विठोबा की यात्रा में गया था. रात को वह अपने दोस्त के साथ तालाब परिसर मेें नैसर्गिक विधि को गया. उस समय एक युवक वहां पहुंचा. उसने दीपक से खर्रा मांगा, तब संजय ने कहा कि, खर्रा नहीं है. इस कारण उसने संजय से विवाद किया. उसी समय दो युवक वहां पहुंचे. उन्होंने संजय और उसके दोस्त से मारपीट कर उनके पास से तीन मोबाइल और 600 रुपए लूट लिये और पलायन कर गये. इस घटना के बाद संजय ने चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.