अमरावतीमहाराष्ट्र

वणी शहर में युवक की गला घोंटकर हत्या

यवतमाल/दि.31– यवतमाल जिले के वणी शहर के भीमनगर परिसर में एक 40 वर्षीय युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. यह घटना 27 अक्तूबर को घटित हुई थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति का नाम उज्वल चरणदास कांबले है. नागपुर के जगनाडे चौक निवासी उज्वल कांबले वर्तमान में वणी शहर के भीमनगर में रहता था. अज्ञात आरोपी ने जान से मारने के मकसद से उज्वल की गला दबाकर और किसी शस्त्र अथवा बलप्रयोग के साथ फुफ्फुस और पेट में मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इसी में उसकी मृत्यु हो गई, ऐसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट वणी ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारियों ने दी है. इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button