अमरावती

नाबालिग पर अत्याचार करनेवाला युवक गिरफ्तार

चिखलदरा/ दि. 23- चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले मोथा के युवक ने नाबालिग लडकी को 18 जून को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. आखिरकार उस युवक को गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब हुई. मोथा के राजेश उर्फ राजू मोतीलाल दहीकर ने एक नाबालिग लडकी को भगाकर ले गया तथा उसे किसी रिश्तेदार के घर ले जाकर विवाह का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाए. इस संदर्भ में मिली शिकायत पर चिखलदरा पुलिस ने पोस्को की धारा के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार किया. थानेदार मंदार पुरी, विनोद इसल, श्रीकांत खानंदे, अमोल गायकवाड ने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की.

Back to top button