अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

घुमने गया युवक पूर्णा प्रकल्प में डूबा

पुलिस व रेस्क्यू दल द्वारा तलाश जारी

चांदूर बाजार/दि.11- घुमने गए एक 33 वर्षीय युवक पूर्णा प्रकल्प में डूब जाने की जानकारी मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. समाचार लिखे जाने तक ब्राह्मणवाडा पुलिस रेस्क्यू दल की सहायता से इस युवक की खोज में जुटी हुई थी.
जानकारी के मुताबिक विश्रोली ग्राम स्थित पूर्णा प्रकल्प पर शिरजगांव बंड निवासी शंकर उर्फ मनीष देविदासराव माकोडे (33) घूमने के लिए गया था. उस समय चांदुर बाजार के कुछ युवक वहां पहले से ही घूम रहे थे. इन युवको ने जब शंकर माकोडे से बातचीत की तो उसने कहा कि, वह पानी पिने के लिए आगे जा रहा है. शंकर ने आगे जाकर बांध में नहाने के लिए अपने कपडे निकाले और काफी दूर तक चला गया. वह जहां पहुंचा वहां से खेतो के लिए पानी छोडा जाता है. उस स्थान पर पहुंचने के बाद शंकर पानी में उतरा. लेकिन वह बाद में दिखाई न देने पर चांदुर बाजार के युवक घटनास्थल की तरफ पहुंचे. लेकिन शंकर का कहीं पता नहीं चला. प्रकल्प के इस क्षेत्र में काफी गहरा पानी है. कोई अनहोनी का अंदेशा होने पर युवकों को तत्काल इस घटना की जानकारी प्रकल्प के अधिकारियों को दी. पश्चात ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस को भी सूचित किया गया. थानेदार उल्हास राठोड जानकारी मिलते ही अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंच गए. समाचार लिखे जाने तक शंकर की खोज जारी थी. इस कार्य के लिए बचाव दल, रेस्क्यू दल को भी बुलाया गया है. चर्चा है कि, शंकर को शराब की काफी लत थी. घटनास्थल पर नागरिको की भारी भीड जमा थी.

Related Articles

Back to top button