दूर्गा विसर्जन के लिए गए युवक की धरणपूर्णा नदी में डूबकर मौत
चांदूर बाजार तहसील के विश्रोली की घटना
अमरावती/ दि.10 – चांदूर बाजार तहसील के विश्रोली स्थित धरणपूर्णा नदी में दूर्गादेवी की प्रतिमा विसर्जन के लिए गए 30 वर्षीय रामभाऊ मंगल भुसारे की नदी में डूबकर मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही जिला रेस्क्यू दल ने मौके पर पहुंचकर कडी मेहनत के बाद विश्रोली जलाशय से करीब 7 किलोमीटर दूरी पर रामभाऊ की लाश खोज निकाली. पीडित ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर विश्रोली गांव से दुर्गादेवी विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई. विश्रोली के जलाशय में काफी पानी होने के कारण पूर्णा नदी में पानी का काफी तेज बहाव था. इस दौरान दूर्गादेवी की प्रतिमा का विसर्जन करते समय तेज बहाव में रामभाऊ मंगल भुसारे बह गया. साथियों ने काफी खोजने का प्रयास किया, मगर कई पता नहीं चला. इसकी खबर मिलते ही ब्राह्मवाडा थडी पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. जिला रेस्क्यू दल को बुलाया गया. रेस्क्यू दल ने खोज अभियान कर नदी की गहराई में कटेली झाडियां होने के कारण काफी परेशानियां हो रही थी. रेस्क्यू दल ने कडी मेहनत कर दूसरे दिन गल, हुक, बोट व मानवीय श्रृंखला की सहायता से विश्रोली जलाशय से करीब 6 से 7 किलोमीटर दूर रामभाऊ भुसारी की लाश खोज निकाली. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है. खोज व बचाव कार्य में रेस्क्यू दल के सचिन धरमकर, दीपक पाल, देवानंद भुजाडे, भूषण वैद्य, गणेश जाधव, राजेंद्र शहाकार, दीपक चिल्लोरकर ने अहम भूमिका अदा की.