अमरावती/ दि.20– नागपुर के कृषि विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर आमकिन्ही निवासी एक युवक को 19 लाख 57 हजार रुपए का चुना लगाने का मामला उजागर हुआ. इस मामले में मानोरा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
प्रवीण गजानन राठोड (आमकिन्ही, तहसील मानोरा) ने दी शिकायत के अनुसार मुंबई में काम के लिए वे गए थे. आरोपी सतिश शंकर काले व विरेंद्र मोतीराम रोडे (दोनों अमरावती) से पहचान हुई. कृषि विभाग नागपुर में कनिष्ठ लिपिक पद पर नौकरी दिलाता हूं, ऐसा प्रलोभन देकर आरोपियों ने प्रवीण राठोड से शुरुआत में कुछ रकम उसके बाद विभिन्न लोगों के फोन पे पर रकम मंगाई. इस तरह अब तक राठोड ने 19 लाख 57 हजार 449 रुपए दोनों आरोपियों को दिये, ऐसा शिकायत में उल्लेख है, परंतु आरोपियों ने उसे जो नियुक्ति पत्र दिया था, वह नकली निकला. इसपर उसके साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही राठोड ने पुुलिस थाने में शिकायत दी.