अमरावतीमहाराष्ट्र

नेरपिंगलाई में चाकू से युवक का गला काटा

अमरावती/दि.12 मोर्शी तहसील के नेरपिंगलाई गांव के 32 वर्षीय युवक का गला काटकर हत्या करने का प्रयास किया गया. 8 अगस्त की शाम 6 बजे के दौरान यह घटना घटी. इस हमले में सुरेश दशरथ पांडे (32) गंभीर रुप से घायल हो गया. महिला की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने राहुल रमेश पांडे (30) के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
सुरेश पांडे के कहने पर ट्रैक्टर संचालक ने काम पर से निकाल दिया था, ऐसा रोष दिल में रख आरोपी राहुल ने सुरेश के साथ गालीगलौच की और जेब से चाकू निकालकर सुरेश का गला काटकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button