अमरावती

बैंक कर्मचारी बताकर एक युवती ने सव्वा लाख से लूटा

दर्यापुर के युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधडी

अमरावती/ दि.6– अपने आप को आईसीआईसीआई बैंक की कर्मचारी बताते हुए एक युवती ने दर्यापुर के सिविल लाइन निवासी एक युवक को 1 लाख 30 हजार रुपए का चुना लगा लिया. ऑनलाइन धोखाधडी की शिकायत दर्यापुर पुलिस थाने में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
संयम किरण बायस्कर (23, सिविल लाइन, दर्यापुर) यह धोखाधडी में फंसे युवक का नाम है. दर्यापुर पुलिस ने कथित मोबाइल धारक युवती के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. निजी नौकरी करने वाले संयम बायस्कर का अमरावती के आईसीआईसीआई बैंक में खाता है, उन्होंने क्रेडिट कार्ड भी ले रखा है. संयम के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाली युवती ने उसका नाम कनिका शर्मा बताया. उसने बैंक से बात करने का बहाना बनाकर संयम से नजदिकिया बनाई. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के साथ हेल्थ इन्श्युरन्स दिया जाएगा, इसके लिए हर माह 2 हजार रुपए चार्जेंस के्रडिट कार्ड पर देना होगा. वह चार्जेंस कम करना हो तो बताए अनुसार मोबाइल पर ऑनलाइन प्रोसेस करना पडेगा, ऐसा संबंधित युवती ने संयम बायस्कर को बताया. इस दौरान युवती ने खुद का फोटो लगा बैंक का परिचय पत्र बायस्कर को भेजा. उससे बात करने वाली बैंक की अधिकारी है, ऐसा विश्वास होने पर खुद के क्रेडिट कार्ड का नंबर युवती को दिया. कुछ देर बाद बायस्कर को ओटीपी प्राप्त हुआ. युवती ने बायस्कर को ओटीपी पूछा, तब बायस्कर ने ओटीपी युवती को दो बार शेअर किया. उसके बाद दो किश्त प्रत्येकी 65 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख 30 हजार रुपयों की अ‍ॅमेझॉन से उस युवती ने बायस्कर के बैंक खाते का इस्तेमाल कर खरीदी की. बायस्कर को धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही दर्यापुर पुलिस थाने में शिकायत दी.

Related Articles

Back to top button