अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गले में सोने का नकली मंगलसूत्र डालकर युवती पर बलात्कार

किराये के मकान में लिव इन में रहते लगातार लैंगिक शोषण

* पीडिता गर्भवती रहते ही आरोपी फरार
* गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.28 – युवती को विवाह का प्रलोभन देकर अथवा मंदिर में उसके साथ फर्जी विवाह कर उस पर दुष्कर्म करने और पश्चात छोड देने की घटना हमेशा घटित होती है. लेकिन एक 24 वर्षीय युवक ने बचपन से परिचित रही युवती के गले में सोने का नकली मंगलसूत्र डालकर लिव इन में उस पर लगातार दुष्कर्म किया. युवती गर्भवती रहने का पता चलते ही आरोपी फरार हो गया. गाडगे नगर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम सावर्डी ग्राम निवासी नीलेश रामदास खोब्रागडे (24) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी नीलेश खोब्रागडे यह 21 वर्षीय पीडित युवती को बचपन से पहचानता है. समय बीतने के साथ युवती शिक्षा निमित्त और आरोपी नीलेश काम निमित्त अमरावती शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग परिसर में किराये के कमरे में रहते थे. ऐसे में जनवरी माह में दोनों की अचानक मुलाकात हुई. पश्चात चैटींग के माध्यम से दोनों बातचीत करने लगे. कुछ ही समय में उनके बीच प्रेम संबंध निर्माण हो गये. नीलेश ने युवती को विवाह का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित करने के प्रयास किये. लेकिन युवती ने विवाह के पूर्व ऐसे संबंध से इंकार कर दिया. इस कारण नीलेश 12 जनवरी को 1 ग्राम सोने के जैसा बैन्टेक्स का मंगलसूत्र ले आया और युवती के गले में डाल दिया और मंदिर में ले जाकर उसके साथ विवाह किया. पश्चात नीलेश ने केवल कालोनी में अशोक बागडे के घर में किराए का कमरा लेकर युवती के साथ लिव इन में रहना शुरु किया और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. ऐसे में युवती गर्भवती हो गई. युवती ने यह बात नीलेश को बतायी, तब नीलेश ने वह बच्चा मेरा नहीं है, ऐसा कहा और अपनी प्रेमिका को छोडकर भाग गया. इस कारण युवती ने गाडगे नगर पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने नीलेश खोब्रागडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button