बालक से अनैसर्गिक कृत्य करने वाला युवक गिरफ्तार

तिवसा/दि.19– दो बालकों को विरान स्थल पर ले जाकर संदिग्ध युवक ने उनके साथ अनैसर्गिक कृत्य किया रहने की घटना तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र में प्रकाश में आयी है. पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम प्रतीक गणेश विघे (21) है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार 17 मई को पीडित दोनों बालक एक गांव के मंदिर के पीछे खेल रहे थे. इन दोनों को संदिग्ध प्रतीक विघे ने पास बुलाया और गांव के नदी के नट पर विरान स्थल पर ले जाकर उनके साथ अनैसर्गिक कृत्य किया. इस घटना से दोनों बालक भयभीत हो गये थे. किसी को यह बात बताने पर प्रतीक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. दोनों बालक भयभीत अवस्था में घर पहुंचे, तब पालकों ने उनसे पूछताछ की, तब यह मामला उजागर हुआ. शिकायत के आधार पर तिवसा पुलिस ने संदिग्ध प्रतीक विघे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button