अमरावतीमहाराष्ट्र
गुरुदेव नगर में युवक ने लगाई फांसी
तिवसा /दि.3– समिपस्थ गुरुदेव नगर निवासी गणेश विहार परिसर में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त गौरव महादेव पाटिल के तौर पर हुई है. यह घटना रविवार 2 फरवरी को सुबह 11 बजे उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक गणेश नगर परिसर में विगत अनेक वर्षों से रहने वाले गौरव पाटिल के परिवार में माता-पिता व भाई है. कल रविवार 2 फरवरी को पाटिल परिवार के सभी सदस्य कही बाहर गये हुए थे तथा गौरव पाटिल घर पर अकेला ही था. जिसमें घर की छत पर लगी लोहे की ग्रील से रस्सी का फंदा बनाते हुए खुद को फांसी लगा ली. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. गौरव पाटिल द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह फिलहाल अज्ञात है. गाडगे नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.