धारणी /दि. 1– धारणी तहसील के घुटी ग्राम में 22 वर्षीय युवक ने पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम जयंत उर्फ पांड्या नारायण तोटे है.
जानकारी के मुताबिक धारणी से 13 किलोमीटर दूरी पर स्थित घुटी ग्राम निवासी जयंत तोटे रात को खेत में गया था. रात बितने पर भी वह वापस नहीं लौटा. इसलिए परिवार के सदस्यों ने उसकी खोजबीन शुरु की. तब वह बोबदो रोड पर उसका शव महुआ के पेड से लटका हुआ दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पंचनामा कर शव उपजिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जयंत के आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन चर्चा है कि, लगातार फसल बारिश के कारण नष्ट होने से तोटे परिवार तंगहाली में था. मामले की जांच धारणी पुलिस आगे कर रही है.