
* जिले में रविवार की मूसलाधार का बलि
अमरावती/दि.8 – जिले में रविवार को हुई इस सीजन की पहली मूसलाधार बारिश से जगह- जगह नुकसान के समाचार हैं. नागपुरी गेट थाना अंतर्गत वनारसी गांव का युवक रविवार शाम 7.30 बजे उफनते नाले में बह गया. उसका नाम राहुल मकेश्वर (28) है. एनडीआरएफ दस्ते ने रात को ही बचाव कार्य शुरू किया था.
बडी मशक्कत के बाद आज सबेरे 9 बजे बचाव दल ने राहुल का शव खोज निकाला. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. जिले के अन्य भागों से बारिश के कारण जानमाल के नुकसान के समाचार आ रहे हैं.
आरेंज अलर्ट
इस बीच मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि अमरावती, अकोला, यवतमाल जिले के लिए आज मूसलाधार बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसी प्रकार बुलढाणा, वाशिम, वर्धा, नागपुर में भी जोरदार बारिश के आसार हैं. प्रा. बंड ने बताया कि 9, 10, 11 जुलाई तक विदर्भ में चहुंओर हलके, मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं 12 से 15 जुलाई दौरान विदर्भ में काफी स्थानों पर हल्की मध्यम बरसात हो सकती है.