अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑटो रिक्शा चुराकर भागे वरुड के युवक को पकडा

कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.6– कोतवाली थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक परिसर से ऑटो रिक्शा चुराकर भागे युवक को कोतवाली पुलिस पकडने में सफल हुई है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वरुड निवासी विकास सुनील उर्फ सुरेश खडसे (32) है.
जानकारी के मुताबिक शहर के तारखेडा निवासी गजानन महादेव वाघ (45) नामक व्यक्ति 4 जुलाई की शाम 5.30 बजे के दौरान अपना ऑटो रिक्शा लेकर जयस्तंभ चौक पहुंचा. वहां उसने अपना ऑटो रिक्शा खडा किया और नाश्ता करने के लिए गया. कुछ समय बाद वापस लौटा तब उसे अपना एमएच 27-एएफ-3057 दिखाई नहीं दिया. ऑटो रिक्शा चोरी होने का पता चलते ही गजानन वाघ ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. थानेदार मनोहर कोटनाके के नेतृत्व में निरीक्षक विल्लेकर, सहायक निरीक्षक रंगराव जाधव, जवान मलिक अहमद, रमेश निंभोकर, आशीष इंगले, प्रमोद हरणे, धीरज वानखडे, सोनल तिडके, आकाश इंगोले, आनंद जाधव का दल जांच कर रहा था तब मिली जानकारी के आधार पर वरुड के आठवडी बाजार निवासी विकास सुनील उर्फ सुरेश खडसे को बडनेरा थाना क्षेत्र के पिंपरी गांव से गिरफ्तार कर चोरी का ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया.

 

Back to top button