अमरावतीमहाराष्ट्र

दुपहिया का कट लगने से युवक पर चाकू से हमला

अमरावती /दि. 15– दुपहिया का कट लगने के कारण पर से दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया गया. यह घटना नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के पोटे टाऊनशिप परिसर के गोविंद कॉम्प्लेक्स के पास घटित हुई. टाकली जहांगीर निवासी गोकुल गोविंदराव सुरजुसे (19) की शिकायत पर पुलिस ने मयूर मोहोड सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गोकुश सुरजुसे और उसका दोस्त भूषण मोरे सोमवार 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे के दौरान दुपहिया वाहन से टाकली जहांगीर गांव जा रहे थे. तब पोटे टाऊनशिप गोविंद कॉम्प्लेक्स के पास आरोपी मयूर मोहोड ने गोकुल की दुपहिया को कट मारा. पश्चात दोनों में विवाद हो गया. मयूर ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर गोकुल से गालीगलौच करते हुए मारपीट करना शुरु कर दिया. पश्चात मयूर ने चाकू से गोकुल और भूषण पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों घायल हो गए. पश्चात भूषण के दोस्त ने आकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया. अस्पताल में उन पर उपचार शुरु है. सुरजुसे की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने मयूर मोहोड और अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button