पंचशील नगर में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
मारपीट बाबत शिकायत देने पर हत्या का प्रयास
![Knife-Attack-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/12-5-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12– एक पखवाडा पूर्व मामूली कारणों से हुई मारपीट की शिकायत युवक द्वारा दिये जाने पर उसे मारपीट करने वाले 4 युवकों ने 10 जून की रात चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले पंचशील नगर में घटना घटित हुई. पुलिस ने महिला सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का नाम पंचशील नगर निवासी सतीश धनंजय कांबले (35) है. जबकि हमला करने वाले आरोपी युवकों का नाम अक्षय भालेकर, ऋतिक भालेकर, एक अज्ञात युवक और महिला है. बताया जाता है कि, जख्मी सतीश और मुख्य आरोपी अक्षय भालेकर एक ही परिसर में रहते है. एक पखवाडा पूर्व पंचशील चौक के बुद्धविहार परिसर के कुछ मकानों की बिजली गुल होने से सतीश कांबले ने बांबू से तार हिलाया. तब उसके घर की बिजली शुरु हो गई. जब अक्षय की मां ने सतीश को उसके घर की लाइट शुरु कर देने का अनुरोध किया. इस बात पर से सतीश और अक्षय के बीच विवाद हो गया था. इसकी शिकायत पुलिस में करने से संतप्त हुए अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.