राठी नगर में युवक पर चाकू से हमला

अमरावती/दि.17- राठी नगर के एक हॉस्पिटल के सामने 24 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला किया गया. 14 मार्च को दोपहर 1.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. इस हमले में महात्मा फुले नगर निवासी अंकुश संजय राउत (24) नामक युवक घायल हो गया. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने महेंद्र कालोनी निवासी गोलू माथुरकर और मन्या माथुरकर व एक अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता अंकुश राउत यह अपने दोस्त की नानी की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था. वह राठी नगर के एक हॉस्पिटल के सामने खोब्रागडे के घर के पास था, तब तीनों आरोपी युवक अचानक वहां पहुंचे. अंकुश ने इन तीनों युवकों के खिलाफ अपना पानठेला फोडने बाबत शिकायत दर्ज की थी. पुलिस में दर्ज की शिकायत वापिस लेने के लिए अंकुश पर यह युुवक दबाव डाल रहे थे. लेकिन अंकुश ने शिकायत वापिस नहीं ली थी. इसी कारण पर से इन युवकों ने उस पर तेज धार वाले चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल अवस्था में अंकुश नीचे गिर गया, तब आरोपी युवक वहां से भाग गये. अंकुश के रिश्तेदारों ने उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती किया. गाडगे नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.